नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को आनलाइन निकाले जा सकते है प्रवेश पत्र

जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया सुस्तानी जिला राजगढ़ में सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 06 वीं में प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से 01:30 बजे तक जिले के 06 विकासखण्डों के 15 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होगी। इस हेतु आनलाइन प्रवेश पत्र www.navodaya.gov.in, www.nvsadmissionclasssix.in से निकाले जा सकते है। अभ्यार्थी प्रवेश पत्र पर दिये गये विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र पर समय से 30 मिनिट पूर्व उपस्थित हो। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़ अथवा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया से सम्पर्क कर सकते है।
    यह जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई है। सम्पर्क के लिए यह नम्बर 7974761050, 9907713343, 7999453842 ।